Signal VS Whats app kaun sa accha hai signal app features

 

 Signal VS Whats app kaun sa accha hai, signal app features


व्हाट्सएप और फेसबुक ने जैसे ही अपने प्राइवेसी और पॉलिसी की बदलने की बात कही ठीक उसी  बाद से लोगों के बीच में गुस्सा और व्हाट्सएप के रिप्लेसमेंट ढूंढने की बात चलने लगी।  इसी बीच दुनिया के हाल ही में सबसे अमीर शख्स  एलॉन मस्क (Elon Musk ) ने ट्वीट करते हुए लिखा यूज़  सिग्नल उसी  के बाद से ही सिग्नल एप के बारे में बात होने लगी। 

 यह एप है क्या और क्या वजह है कि यह सिगनल ऐप 2 दिनों के अंदर एक लाख से ज्यादा डाउनलोड्स मिले डाउनलोड की लिस्ट में सबसे टॉप पर पहुंच गया व्हाट्सएप को भी पछाड़ दिया। 

इस ब्लॉग में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे वह तमाम सवाल जवाब जो की  गूगल से पूछ रहे हैं सिगनल ऐप के बारे में:- 


सिगनल ऐप में वह 7 फीचर्स है जो बिल्कुल व्हाट्सएप से मिलते हैं कौन-कौन से फीचर  है जो व्हाट्सएप जैसे हैं आइए देखते हैं

  1. व्हाट्सएप (whats app ) की तरह ही आप सिग्नल ऍप भी आप लॉक कर  सकते हैं फिंगरप्रिंट के जरिए फिर आप अपने पासवर्ड के ही जरिए आप अपने सिग्नल ऐप को ओपन कर सकते हैं
  2. इस ऐप में व्हाट्सएप की तरह भी इसमें ग्रुप बनाने की सुविधा उपलब्ध है आप अलग अलग ग्रुप बना सकते हैं जिसमें आप किसी को भी ऐड कर सकते हैं जैसे आप व्हाट्सएप में किसी को भी ऐड करते हैं
  3. इसमें ब्रॉडकास्ट मैसेज सुविधाएं जैसे आप व्हाट्सएप में किसी को भी एक मैसेज कई लोगों को भी भेज सकते हैं
  4. इसमें भी आप मैसेज को फॉरवर्ड कर सकते हैं जैसे आप व्हाट्सएप में करते हैं
  5. इस ऐप में भी आप व्हाट्सएप की तरह देख सकते हैं कि जिसके पास यह मैसेज भेजा है कि उसने अभी तक या मैसेज देखा है कि नहीं या डिलीवर हो गया है या नहीं
  6. यह डेस्कटॉप (desktop ) पर काम कर सकता है आप अपना क्यूआर कोड(QR ) स्कैन कर कर आप इसको आप इसको अपने डेस्कटॉप में भी चला सकते हैं
  7.  आप तमाम फोटोस को वीडियोस को एक दुसरे के पास भेज सकते है तथा वीडियो कॉल ऑडियो कॉल जैसी आदि सुविधाएं उपलब्ध है


क्या सिग्नल ऐप  पर व्हाट्सएप की तरह भरोसा कर सकते हैं

सिगनल एप कि सबसे खास बात है कि जैसे इस व्हाट्सएप में एंड टू एंड कैपिटल रहते हैं मैसेज में ठीक उसी तरह इसमें भी रहेगा ( end to end encrypted)  है किससे आपने या मैसेज भेजा है वह और आप वही दोनों लोग से पढ़ सकते हैं कोई भी तीसरा व्यक्ति या मैसेज नहीं पढ़ सकता)


सिगनल  ऐप किसने बनाया है और यह कहां का बना हुआ है


सिगनल ऐप को बनाया है एक सिग्नल फाउंडेशन ने जो कि एक non-profit कंपनी है. इस ऐप को अमेरिकी के क्रिप्टोग्राफर और मौजूदा सिग्नल मैसेजिंग कंपनी के सी ई ओ Moxy merlin spike ने बनाया है, सिगनल ऐप को व्हाट्सएप के को फाउंडर brian acton और Moxy merlin spike ने  दोनों ने मिलकर बनाया है.


एक सवाल ये उठता है कि क्या सिगनल  एप्स एकदम सुरक्षित है

इससे इस अंदाजे से लगा सकते हैं कि जिस सिक्योरिटी का इस्तेमाल फेसबुक व्हाट्सएप करता है उसी के security का इस्तेमाल सिग्नल अभी करता है.


सिगनल ऐप को हम व्हाट्सएप की जगह पर क्यों इस्तेमाल करें

हालि में व्हाट्स एप्प (whats app ) कुछ दिनों पहले एक प्रबिसि पॉलिसी लेकर आया जिसमें उन्होंने बताया कि अगर यहां व्हाट्सएप इस्तेमाल करना है तो उसे उसकी डाटा पॉलिसी को स्वीकार करना होगा जिसमें व्हाट्सएप का डाटा फेसबुक के साथ शेयर करेंगे जिसमें उनका लोकेशन फोन नंबर आदि चीजें शामिल रहेंगे यही सब बातें सुनकर लोगों के बीच और लोग सिग्नल के बारे में खोजने लेना और इसी बीच सिग्नल जोरो शोरों से चल रहा है

Post a Comment

0 Comments

Close Menu